हेलो दोस्तों कैसे हो हमारी पोस्ट में आपका बहुत- बहुत स्वागत है । क्या आप जानते हैं जीपीटी 4 चैट जीपीटी का ही अपडेटेड वर्जन है और चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन लेने पर आप इसे एक्सेस कर सकते हो । और इसके सभी आप सभी फीचर का यूज कर सकते हैं परंतु यदि आप से कहा जाए कि जीपीटी 4 को फ्री में विदाउट चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन के इस्तेमाल कर पाएंगे । तो इसे सुनकर आपका रिएक्शन कैसा होगा ।
तो खास तौर पर यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए लेकर आई हूं और यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार आप जीपीटी 4 को फ्री में बिना चैट gpt प्लस सब्सक्रिप्शन के इस्तेमाल में कैसे लाएंगे? परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इसे जानते हैं या नहीं कि चैट जीपीटी क्या होता है । अगर नहीं पता है तो आप इंटरनेट पर इसके बारे में बसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
चैट जीपीटी क्या है?
चैट जीपीटी की फुल फॉर्म Chat Generation pre- trained motor होती है इसको एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर बनाया गया है । यह कुछ किस प्रकार की टेक्नोलॉजी है जिससे आपके सवालों का सीधा जवाब एक आर्टिकल के रूप में मिल जाता है । अगर देखा जाए तो इसको आप एक गूगल सर्च इंजन की तरह मान सकते हैं ।
Google search engine की तरह आप चैट जीपीटी में किसी भी प्रश्न के बारे में उत्तर प्राप्त कर सकते हैं । यहां पर आपको बहुत सारी वेबसाइट की लिंक की बजाय आपको केवल एक ही आर्टिकल मिल जाता है । चैट जीपीटी के डेवलपर ने ट्रैक करने के लिए पब्लिक डाटा का यूज किया है ।
चैट जीपीटी को 23 नवंबर 2022 को के द्वारा बनाया गया है शुरुआत में यह केवल इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता था । परंतु आज के जमाने में देखा जाए तो यह 40 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करने में पूरी तरह से एक्सपर्ट है रिसर्च पीरियड में चैट जीपीटी का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है । और आप इसका इस्तेमाल अपने काम के लिए कर सकते हैं ।
चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन क्या है?
GPT की प्लस सब्सक्रिप्शन चैट जीपीटी का ही एक सब्सक्रिप्शन मॉडल है । यहां पर आपको चैट जीपीटीके अपग्रेडेड वर्जन जीपीटी 4 का एक्सेस मिलता है यहां पर आप इनके प्रो फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं । जीपीटी 4 के प्रो फीचर में आपको निम्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं ।
Available indeed when demand is high
Faster response speed
Priority access to new features
High delicacy
यह सब्सक्रिप्शन मॉडल आपको फ्री में नहीं मिलता है और इसके लिए आपको$ 20 मंथली को भुगतान करना पड़ता है । परंतु आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार कैसे अपने मंथली के$ 20 को बचा सकते हैं । और फ्री में चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन का यूज कर सकते हैं ।
जीपीटी 4 को फ्री में विदाउट चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन के बिना एक्सेस कैसे करें?
1) जीपीटी 4 को फ्री में एक्सेस करने के लिए आवश्यक है कि आपके पास माइक्रोसॉफ्ट Edge Browser का होना बहुत जरूरी है ।
2) इसके लिए सबसे पहले आपको Microsoft Edge को Open करना है । और यूआरएल मेंbing.com/new टाइप करके इंटर करना है यहां पर आप को स्टार्ट चैटिंग का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
3) फ्री चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन स्टार्ट चैटिंग पर क्लिक करते ही माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉग इन करने के लिए एक विंडो ओपन होगी । जहां पर आपको आपके माइक्रोसॉफ्ट आईडी से लॉग इन करना होगा । और यदि आपके पास इस माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है तो आप यहां से बनाकर लॉगिन कर सकते हैं ।
4) लोगिन करने के पश्चात चुनाव का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है । उसके ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने Prompt देकर Bing AI से कोई भी सवाल पूछ कर उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं । और यदि आप इससे
plot, letter, essay इत्यादि लिखवा सकते हैं । या फिर आपके मन में जो भी सवाल चल रहा है उसे इमैजिनेशन को एक पिक्चर के रूप में बनवा सकते हैं ।
GPT- 4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए एक्सेस कैसे करें? 2023
अब आप उसके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि यह लेख तो जीपीटी 4 के प्लस सब्सक्रिप्शन से संबंधित है । परंतु यहां पर तो Bing AI से affiliated process के बारे में बताया जा रहा है कि हम आपको बताना चाहते है । कि Bing AI GPT- 4 के माध्यम से ही ऑपरेट होता है और जो रिजल्ट आप चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन में आते है । सेम वही परिणाम आपको यहां पर मिल जाता है वह भी$ 20 मंथली भुगतान किए बिना ।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको जीपीटी 4 के प्रो फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मंथली $20 का भुगतान करना पड़ता है । लेकिन आपको मंथली $20 का भुगतान ना करना पड़े इसके लिए यहां पर मैंने आपको उपरोक्त प्रोसेस बता दी है और आप जीपीटी 4 को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके बारे में मैंने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है ।
तो आशा करती हूं आपको आज भी यह पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छी तरह समझ में आ गया होगा । और यहां पर बताई गई सारी जानकारी को फॉलो करके आप फ्री में चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन यानी कि जीपीटी 4 के सभी सुविधाओं का भरपूर फायदा उठा सकते हैं । यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूलें । क्योंकि जब भी आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो इससे हम को काफी ज्यादा फायदा मिलता है । इस वजह से जब भी आप हमारे किसी पोस्ट को पढ़ते है तो उसे अवश्य शेयर करे.
Read These Also:-
- Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare
- Paytm Se Google Play Redeem Code Kaise Banaye
- WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Email ID Kaise Banaye
- Facebook Se Photo Download Kaise Kare
- Mobile Se Email Kaise Bheje
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
- Paytm Se Movie Ticket Kaise Book Kare
- Internet Blocker App Kaise Use Kare