मोबाइल फोन की रैम कैसे बढ़ाए? : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के जमाने में अधिकतर सभी लोग इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। और उनकी जिंदगी का यह हिस्सा बन चुका है इसके बिना बहुत सारे काम अधूरे हैं इसीलिए हर किसी के पास एक नए स्मार्टफोन अवश्य मिल जाएगा अगर आप लोग भी स्मार्टफोन का यूज करते हैं। तो मेरी आज की यह पोस्ट खासतौर पर आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है।
क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाली हूं। एंड्राइड मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए पूरी जानकारी क्या आप भी अपने मोबाइल में रैम बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जैसा कि आप सभी जानते हैं रैम मोबाइल के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यदि आपके मोबाइल में अधिक रैम होगी तो आप एक साथ कई सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप हाई ग्राफिक्स गेम खेल सकते हैं मोबाइल हैंग नहीं होता है मल्टीटास्किंग काफी आसानी से की जा सकती है। इन सभी फायदों का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल में रैम का होना अत्यधिक आवश्यक है लेकिन अधिक रैम वाले मोबाइल की कीमत ज्यादा होती है जो हर व्यक्ति खरीद नहीं सकता है। इसीलिए जो लोग महंगे मोबाइल नहीं कर सकते हैं उनके लिए रैम बढ़ाने का एक सरल तरीका लेकर आए हैं यहां पर आप अब मेरे द्वारा बताइए तरीकों की द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल फोन की रैम बढ़ा सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।
Mobile Phone Ki Ram Kaise Badhaye 2023
RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है प्रेम एक प्रकार का स्टोरेज होती है। लेकिन यह आपके इंटरनेट स्टोरेज इसे अलग कार्य करती है जब आप इंटरनेट स्टोरेज में फाइल सेव करते हैं तो वह सब तब तक डिलीट नहीं होती है। जब तक आप उसे डिलीट ना करें परंतु रैम एक अस्थाई मेमोरी है जिसमें फाइल जरूरत के अनुसार आते जाते रहते हैं।
उदाहरण के तौर पर जवाब कोई गेम अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं। तो वह मोबाइल के इंटरनेट स्टोर में सेव हो जाता है लेकिन जैसे ही आप उस गेम को यूज करते हैं तो आपके रैम मेमोरी से काम करता है। क्योंकि इंटरनल एक्सटर्नल मेमोरी इतनी फास्ट काम नहीं कर सकती है जितनी फास्ट रैम मेमोरी करती है।
इस पोस्ट में हम अपने मोबाइल के स्टोरेज मेमोरी को रैम मेमोरी बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे। यदि आपके पास 16GB स्टोरेज मेमोरी है परंतु रामकेवल 1GB है तो आप 3 जीबी स्टोरेज मेमोरी से लेकर रैम 4GB कर सकते हैं। यह रेप रियल में रेम नहीं होती है बल्कि रैम की तरह काम आवश्य करती है। इसीलिए हम इसे वर्चुअल रेन कहते हैं इसकी सहायता से आप 1GB रैम वाले मोबाइल में आसानी से गेम यूज कर सकते हैं।
मोबाइल फोन की रैम कैसे बढ़ाए? 2023
1) इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Roehsoft Ram Expander नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। अब यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से रिमूव हो चुका है इसीलिए आप इसे दी गई लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं
2) इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल रूट होना चाहिए। यदि आपको रूट की जानकारी नहीं है तो इंटरनेट पर रूट से संबंधित पोस्ट पढ़ सकते है या यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।
3) मोबाइल फोन रूट हो जाने के पश्चात इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। और रूट परमिशन को करना है इससे यह सिद्ध हो जाएगा कि आपका मोबाइल रूट हो चुका है।
4) इस ऐप में SwpFile नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप 4GB तक बढ़ा सकते हैं आप जितना ऐसे बढ़ाते हैं। उतनी रैम मेमोरी आपके मोबाइल में बढ़ जाएगी। SwpFile बढ़ाने के बाद स्वैप एक्टिवेट का ऑप्शन सबसे टॉप में दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
5) इतनी प्रोसेस के पश्चात रैम मेमोरी का स्पेस एक्सटर्नल या इंटरनल स्टोरेज से लेना है। लेकिन ध्यान रहे जितना रैम आप बढ़ा रहे हैं उतनी जगह आपके स्टोरेज से ली जाएगी।
6) इस स्वैप एक्टिव ऑप्शन पर क्लिक करके SwapFile तैयार हो जाएगी जब SwapFile तैयार हो जाए। तो उसके पश्चात फिर से स्वैप एक्टिव ऑप्शन पर क्लिक करना है ऐसा करने के बाद SwapFile एक प्रकार से मोबाइल रैम की तरह काम करेगी।
7) जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था।
Swap Memory को हम Virtual Memory भी कहा जाता है यह रियल में रैम नहीं होती है। लेकिन रैम की तरह काम आवश्य करती है आप यदि किसी भी एप्लीकेशन से अपने मोबाइल का रेम चेक करते हैं। तो पहले की तरह दिखाया जाएगा क्योंकि हमने सही में रेम नहीं बढ़ाई है बल्कि स्टोरेज मेमोरी को रेम बनाया है।
Note : यह वास्तव में रैम नहीं होती है बस राम की तरह काम करती है इस ट्रिक को केवल रूट मोबाइल में ही किया जा सकता है। यदि आपका मोबाइल स्वैप फाइल सपोर्ट नहीं करेगा तो यह ट्रिक भी काम नहीं करती है।
एंड्राइड मोबाइल की रैम बूस्ट कैसे करें?
यह जरूरी नहीं है किराम बढ़ाने के बाद ही मोबाइल फास्ट हो जाएगा आप बिना रैम बड़ाए भी अपनी मेमोरी को ऑप्टिमाइज कर सकते है। जिससे आपका मोबाइल फास्ट हो जाएगा और रैम बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उसके लिए यह जरूर फायदेमंद हो सकता है। कि मोबाइल को रूट कर सकते हो या फिर उनके मोबाइल में स्वैप फाइल को सपोर्ट नहीं करता है।
1) Safe Security :
सेफ सिक्योरिटी एक प्रकार से एंड्रॉयड एप्लीकेशन होती है जो प्रत्येक मोबाइल में इंस्टॉल होनी चाहिए। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं सिर्फ सिक्योरिटी आपके मोबाइल को वायरस और मैलवेयर से बचाती है। फालतू की फाइल डिलीट करता है मोबाइल रैम को ऑप्टिमाइज़ करता है और आपके पूरे मोबाइल को फास्ट करता है।
2) CCLeaner :
सेफ सिक्योरिटी एप्लीकेशन के बाद कोई दूसरा अच्छा एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। तो उसका नाम सी क्लीनर है एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर अवेलेबल है इसकी सहायता से आप मोबाइल के स्टोरेज स्पेस को खाली कर सकते हैं। एक क्लिक में किसी भी ऐप को हटा सकते हैं कौन सा आप कितना डाटा और बैटरी खाता है इसके बारे में भी पता कर सकते हैं।
3) Memory Booster :
मेमोरी बूस्टर एप्लीकेशन भी काफी अच्छा ऐप है इसकी सहायता से भी मोबाइल की स्पीड फास्ट कर सकते हैं। क्योंकि यह सीधा आपके रैम मेमोरी को ऑप्टिमाइज करता है यदि आपका मोबाइल गेमिंग के दौरान हैंग करता है तो इसका मतलब आप की रैम मेमोरी ऑप्टिमाइज नहीं है। इसीलिए इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड करके अपने मोबाइल की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।
Final Words :
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि एंड्राइड मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए? 2033 की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप रह मेमोरी को आसानी से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। जिससे आपका मोबाइल फास्ट काम करेगा अगर जानकारी पसंद आती है। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी पूछना है। तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे।
Read These Also:-
- Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare
- Paytm Se Google Play Redeem Code Kaise Banaye
- WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Email ID Kaise Banaye
- Facebook Se Photo Download Kaise Kare
- Mobile Se Email Kaise Bheje
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
- Paytm Se Movie Ticket Kaise Book Kare
- Internet Blocker App Kaise Use Kare