WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye | WhatsApp Par Full Photo Kaise Lagaye

WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye
Hello Friends, आज मैं आपको बताने वाला हूं WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye Bina Crop किए। दोस्तो आज हर कोई Smartphone का इस्तेमाल करता हैं, अब एक बच्चा भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं और जो एक Smartphone user हैं उसके फोन में WhatsApp तो जरूर से होगा, आपके फोन में भी होगा और आप WhatsApp यूज भी करते होंगे। 

दोस्तो आज हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा हैं। WhatsApp एक Social Media Papular Instant messaging App हैं इसका इस्तेमाल लोग मैसेज भेजने या प्राप्त करने के लिए करते हैं। और आप WhatsApp के माध्यम से बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे वीडियो, फोटो, डाउक्मेंट, लोकेशन आदि भेजना। और अब तो WhatsApp में Payment Feature भी आ चुका हैं।

जी हां अब आप किसी को भी WhatsApp से पेमेंट कर सकते हैं। दोस्तो यह फीचर उन लोगो के लिए काफी useful हैं जिनको online payment करना रहता हैं। Example से समझिए मान लीजिए आप Whatsapp पर किसी से बात कर रहे हैं और अब आपको उसे Online Payment करना हैं तो इसके लिए आप Paytm, Google Pay, Phonepe आदि जैसे ऐप्स में जाकर पैसे भेजते हो।

लेकिन दोस्तो अब आपको WhatsApp से Back नहीं आना हैं, आप WhatsApp से ही पेमेंट कर सकते हैं। WhatsApp में बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं उनमें से एक फीचर हैं WhatsApp Profile Picture लगाने का आप भी अपनी फोटो अपने WhatsApp DP पर लगते होंगे। जो लोग WhatsApp पर DP लगाते हैं वो लोग अपनी प्रोफाइल फोटो बदलते भी हैं। 

दोस्तो अक्सर आपके पास कोई ऐसा फोटो होता हैं जिसे आप अगर WhatsApp DP में लगाने जाते हैं तो वो फोटो पूरा नहीं लग पाता मतलब उसे लगाने के लिए आपको Crop करना पड़ता हैं। दोस्तो WhatsApp एक Standard file size photo support करता हैं। बहुत बार फोटो में कुछ Important parts होते हैं जिसे आप Crop करना नहीं चाहते इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा, WhatsApp mein Full DP Kaise Lagate Hain? 

WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye


दोस्तो WhatsApp पर फुल फोटो कैसे लगाए, जानने के लिए यह Post पूरा पढ़ें। Google Play store पर बहुत सारे apps मौजूद हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर पूरा फोटो लगा सकते हैं। इस post में मैं आपको WhatsApp par Full DP lagane Wala App के बारे में बताने वाला हूं जिसका User-friendly Interface हैं और आप इसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तो ये जो app हैं basically आपके photo को resize कर देता हैं जिसके बाद आप अपने DP पर full photo लगा सकते हैं। तो चलिए दोस्तो जानते हैं कि आप किस प्रकार अपने WhatsApp full DP लिया पाएंगे बिना Cropping किए। नीचे मैं आपको कुछ Easy Steps बताने जा रहा हूं जिसे Follow करके आप बड़ी आसानी से ये काम कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google play store को open करें।
  • उसके Search bar में लिखे “SquareDroid” और सबसे पहले नंबर पर जो एप आएगा उसे Install करें।
  • App Install करने के बाद Open करें और Continue Button पर click करें।
  • उसके बाद “Pick a Photo” पर click करके Gallery से एक photo select करें, जिस फोटो को आप full DP लगाना चाहते हैं
  • उसके बाद नीचे आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे आपको “Background” पर click करना हैं।
  • उसके बाद Background के लिए एक Option Choose करें। आप Blur और Gradient में से कोई भी चुन सकते हैं जो आपको पसंद हो।
  • जैसे मुझे Blur Background पसंद हैं तो मैंने उसे Select किया।
  • अब Photo Save करने के लिए ऊपर Save icon पर क्लिक करें फिर Save photo पर क्लिक करके save करें।
  • अब आप उस photo को आपके WhatsApp पर Full DP लगा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye. मुझे उम्मीद हैं आपको यह Post पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे कि WhatsApp पर Full Photo कैसे लगाएं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ Share करें, धन्यवाद।

यह भी पढ़े: WhatsApp Chat Par Lock kaise Lagaye?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने