WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye | How to Lock WhatsApp Chat in Hindi

WhatsApp chat ko lock kaise karen
हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताने वाले हैं WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye. देखिए दोस्तो आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता हैं जो एक smartphone user हैं आप भी इसका इस्तेमाल जरूर से करते होंगे। और WhatsApp पर अपने दोस्तो, Family member, BF/GF के साथ बात भी करते होंगे, उसमें आपकी Personal Chat होती हैं।

और आपके WhatsApp Chat को कोई पढ़ ना ले ये डर आपको लगा रहता होगा। वैसे WhatsApp app में बहुत सारे फीचर्स आए दिन आते रहते हैं, अभी हाली में WhatsApp react feature आया था। ऐसे ही बहुत सारे फीचर्स पहले से हैं जिसके से कुछ fratures आपके privacy को safe और secure रखते हैं जैसे WhatsApp Two-step Verification, End to End Encryption आदि। 

लेकिन अभी तक व्हाट्सएप में कोई भी ऐसा फीचर नहीं आया हैं जिसकी मदद से आप WhatsApp chat lock कर पाएं। लेकिन दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप WhatsApp के किसी भी चैट पर लॉक लगा सकते हो और वो लॉक कोई दूसरा नहीं खोल पाएगा जिससे आपकी chat कोई पढ़ नहीं पाएगा।

यह काम आप एक Android App कि मदद से कर सकते हो लेकिन ऐप में आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी तभी एप अच्छे तरीके से आपका काम करेगी। सारी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं बिल्कुल टेंशन मत लीजिए। इस एप से chat lock लगाने के बाद जब भी आप WhatsApp chat ओपन करोगे तो आपसे Lock मांगा जाएगा और वो लॉक जिसको पता होगा वही chat खोल पाएगा।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह कौन सा ट्रिक हैं जिसकी मदद से हम आपके WhatsApp chat को लॉक कर सकते हैं तो ध्यान से पोस्ट पूरा पढ़े। दोस्तो इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना हैं बिल्कुल फ्री में यह काम कर सकते हैं। तो आइए बिना आपका time waste किए आगे पढ़ते हैं और जानते हैं कि WhatsApp Par Personal Chat Ko Lock kaise karen?

WhatsApp App Kya Hain


WhatsApp Messenger या WhatsApp एक मोबाइल एप हैं, जिसकी मदद से आप Instant Message भेज या प्राप्त कर सकते हैं। WhatsApp से आप text message के अलावा Voice message, Photo, Video, Document, Location, Payment, Contact आदि चीजे भेज सकते हो। WhatsApp में मोबाइल नंबर द्वारा Account बनाया जाता हैं। 

इस एप से आप Voice और Video call कर सकते हैं और इसमें आप Contact list में जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं उनकी सूची देख सकते हैं। WhatsApp को आप Desktop और Computer दोनो में चला सकते हो, लेकिन इसके लिए मोबाइल वाले WhatsApp को internet से connect करना होगा और यह सभी चीजे आप बिना डाटा के नहीं कर सकते। 


WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye


दोस्तो अगर आप अभी तक नहीं जानते थे कि WhatsApp क्या हैं तो आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा। अब मैं आपको बताने जा रहा हूं WhatsApp par chat lock kaise lagate hain, तो आइए जानते हैं कुछ Steps की मदद से। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • उसके बाद Search करें “Locker for Whats Chat App” और जो पहले नंबर पर एप आएगा उसे इंस्टॉल करें।
  • एप इंस्टॉल करने के बार ओपन करें, और 4 Digit का pin code create करें।
  • उसके बाद आपसे जो permission मांगे उसे पढ़ कर allow करें।
  • उसके बाद आप ओपन हो जायेगी और आपको नीचे एक Plus का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Plus Option पर क्लिक करते ही WhatsApp App में Redirect कर जाओगे।
  • अब आप वो Chat Select करें जिसमे Chat lock लगाना चाहते हैं।
  • दोस्तो अब चैट लॉक लग चुका हैं अब जब आप उस चैट को ओपन करेंगे तो आपसे वही Pin कोड मांगेगा जो आपने एप ओपन करते समय बनाया था। 

इस तरह से आप WhatsApp chat lock कर सकते हो बड़ी ही आसानी से ऐसा करने के बाद जब भी कोई आपका फोन लेकर WhatsApp ओपन करेगा और उस चैट पर क्लिक करेगा तो उससे पासवर्ड मांगा जाएगा अगर उसका पासवर्ड पता होगा तभी वो चैट ओपन कर पाएगा। इस तरह से आप अपने Personal chat lock कर सकते हो। अगर आप अपने WhatsApp में Two-step Verification On करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़े: WhatsApp mein Two-step Verification Enable Kaise Karen? 

निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि WhatsApp Chat Par Lock Kaise Lagaye या WhatsApp chat lock kaise karen. मुझे उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तो इसे आपके दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग पाएं।

आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

यह भी पढ़े: WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने