Email id kaise banaye | How to Create Email Id

 
Email id kaise banaye
हेलो दोस्तो, आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Email id kaise banaye. दोस्तो अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने मोबाइल में YouTube, Google Drive, Gmail, Google Play Store आदि जैसे ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए एक गूगल खाते कि आवश्यकता होती हैं तभी आप इन ऐप्स का यूज कर सकते हैं।

अधिकांश लोगो को इसके बारे में नहीं पता होता कि Gmail id kaise banaye या मोबाइल/कंप्यूटर से जीमेल खाता कैसे बनाए। इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं आपको एक भी पैसा खर्च नही करता हैं बिल्कुल फ्री में Gmail account बना पाएंगे।

Gmail account का यूज बहुत कामों के लिए किया जाता हैं जैसे कि Email भेजने के लिए, Apps में अकाउंट बनाने के लिए आदि। तो आइए जानते हैं इसके बारे में। बस आपको हमारे यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना हैं और आप सीख जायेंगे कि जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं। 

Email id kaise Banaye 


Email id बनाने के लिए आपको कोई पैसे नहीं खर्च करना न ही आपको किसी अतिरिक्त ज्ञान की जरूरत हैं बस आपको हमारे यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना हैं। फिर आपके Email id kaise banaye से Related सारे doubt clear हो जायेंगे। दोस्तो मैं जो तरीका बताने जा रहा हूं इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट में बना सकते हो gmail account. 

  • सबसे पहले Chrome Browser ओपन करें।
  • उसके बाद सर्च बार में, सर्च करें Gmail.com .
  • अब Create Account पर क्लिक करें।
  • अब आपको Next button पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आप अपना First name डाले।
  • दूसरे ऑप्शन में Last name डाले।
  • तीसरे ऑप्शन में Username बनाए।
  • चौथे ऑप्शन में पासवर्ड बनाएं।
  • वही पासवर्ड फिर डाले और Next button पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले वैसे तो यह Optional हैं।
  • अपने किसी फ्रेंड कि ईमेल आईडी डाले यह भी Optional हैं।
  • Date of birth भरे अपना।
  • Gender सेलेक्ट करें, उसके बाद Next Button पर क्लिक करें।
  • अब Privacy and terms read करना चाहते हैं करें, नहीं तो scroll down करके “I Agree” पर क्लिक करें।
  • अब आपका ईमेल अकाउंट बन चुका हैं। 

इस तरह से आप ईमेल अकाउंट बना सकते हैं। दोस्तो अगर आप किसी को मेल भेजना चाहते हैं, लेकिन आपको नही पता कि मेल कैसे भेजा जाता हैं तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं “Mobile se Email kaise Bheje” इसमें आपको Step by step बताया गया हैं।

निष्कर्ष: 

आज आपने सीखा कि Email id kaise banaye. मुझे आशा हैं आप समझ गए होंगे कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसके बारे में। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग पाए। अगर आपका कोई सवाल हैं तो Comment Box में बताए। धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने