
हेलो दोस्तो, आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं WhatsApp Ka Backup Kaise Le. आज का समय में दुनिया का सबसे पापुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp हैं। इसका इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा हैं। आप भी अपने दोस्तो से, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से, फैमिली मेंबर से जरूर करते होंगे।
आपने कभी न कभी तो जरुर सोचा होगा कि जो हम बात करते हैं अगर ये डाटा डिलीट हो गया तो इसे वापस कैसे लायेंगे। मतलब अगर फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट मैसेज डिलीट हो जाए तो इसे आप बड़ी आसानी से वापस ला सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री में।
अब जैसे नया फोन आपने खरीदा अब आप नए फोन में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, और आप ये भी चाहते हैं कि हमारा जितना भी डाटा हैं पुराने फोन के व्हाट्सएप में वो नए फोन में कैसे लाए। तो टेंशन बिल्कुल मत लीजिए आज मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं, कि WhatsApp का Backup कैसे ले सकते हैं?
WhatsApp Ka Backup Kaise Le
दोस्तो अब मैं आपको Step By Step Process बताने जा रहा हूं की WhatsApp Chat का Backup कैसे ले। बस आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना हैं आइए जानते हैं:
• सबसे पहले WhatsApp App ओपन करें।
• ओपन करने के बाद ऊपर दाहिने तरफ 3 Dots पर क्लिक करें।
• इसके बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपको काफी सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे, आपको Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
• इसके बाद Chat backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने Chat backup का पेज खुल जायेगा।
अब यहां आपको कुछ सेटिंग्स करनी हैं, नीचे मैं आपको बता रहा हूं कि क्या सेटिंग करना होगा।
Back up to Google Drive
आपको इस ऑप्शन को ओपन करना हैं आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की Never, Only When I tap "Back Up", Daily, Weekly और Monthly आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन को Choose कर सकते हैं।
Google Account
दोस्तो Google Drive वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और वहां आपको वो email ID रखनी हैं जिसमे आप back up बनाना चाहते हैं।
जब भी आप डिवाइस स्विच करेंगे तो वही Email ID Data Recover करने में मदद करेगी।
Include Videos
इस ऑप्शन को On करने से आपके चैट्स पर जितनी भी विडियोज रहेगी वो भी Back up में Include हो जायेगी। अगर आप वीडियो Include नहीं करना चाहते तो यह ऑप्शन बंद कर सकते हैं।
Note: Include videos वाले ऑप्शन को ऑन करने से आपका डाटा भी काफी ज्यादा जायेगा।
WhatsApp Chat backup Restore कैसे करें
• सबसे पहले यह जांच कर ले कि आपके फोन में वही Email I'd हैं जो आपने WhatsApp से जोड़ रखा हैं।
• अब आपको WhatsApp install करना हैं।
• WhatsApp ओपन करके नंबर डाल कर वेरिफाई करें।
• वेरिफाई करने के बार आपको Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
• रिस्टोर पर क्लिक करते ही कुछ समय तक Restoration Process चलेगा, उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना हैं।
• अब आपकी सारी Chatting वैसी की वैसी देखने को मिल जाएगी।
इस तरह से आप अपने WhatsApp का डाटा Back up कर सकते हो बड़ी आसानी से। और आपका डाटा डिलीट हो जाने पर आप उसे वापस recover कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आशा हैं आपको समझ आ गया होगा कि WhatsApp Ka Backup Kaise Le, WhatsApp Chat Back up Restore Kaise Karen.
इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।