
हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Instagram Reels Video Kaise Download Kare. इसके बारे में। Instagram पर ऐसा कोई भी फीचर नही हैं जिससे आप Instagram Reels Video Download कर पाए गैलरी में, लेकिन आज मैं आपको दो ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी रील वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
दोस्तो अक्सर हमे कोई ऐसी रील वीडियो होती हैं जो पसंद आ जाती हैं जिसे हम बाद में भी देखना चाहते हैं। इसमें लिए आपको रील डाउनलोड करना होगा लेकिन आपको तो नही पता कि इंस्टाग्राम कि रील वीडियो कैसे डाउनलोड करें, तो टेंशन बिल्कुल मत लीजिए आज मैं आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाला हूं, तो आइए शुरू करते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप यह काम कर पाएंगे। पहला तरीका वेबसाइट से डाउनलोड करना बताऊंगा और दूसरा तरीका ऐप से दोनो में से आपको जो भी तरीके पसंद आए, आप वैसे डाउनलोड कर सकते हो।
Instagram Reels Video Kaise Download Kare Website Se
दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि दो तरीके बताऊंगा अभी मैं आपको वेबसाइट से रील वीडियो डाउनलोड करना सिखाऊंगा जो पहला तरीका हैं। इसके लिए मेरे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:
• सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser ओपन करें।
• अब आपको सर्च बार में https://instavideosave.net/ लिखकर सर्च करना हैं।
• सर्च करने के बाद आपके सामने Instagram Reels Video Downloader कि सबसे Best site ओपन हो जायेगी।
• अब आपको वहां एक ऑप्शन मिलेगा Paste Reels Link वहां पर Reel वीडियो का लिंक डाले।
• Instagram ऐप ओपन करें जो रील आपको पसंद आती हैं उसके ऑन करें।
• रील में नीचे दाहिने तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करके copy Link करें।
• अब वापस https://instavideosave.net/ वेबसाइट पर जाए।
• और Paste Reels Link कि जगह, जो आपने लिंक कॉपी किया हैं उसे वहां पेस्ट कर दे।
• लिंक पेस्ट करने के बाद बगल में Download बटन पर क्लिक करें।
• अब नीचे आपने वो रील देखने को मिल जाएगी जिस का लिंक आपने पेस्ट किया होगा।
• रील वीडियो के नीचे Download Video पर क्लिक करके Reel video Download करें।
इस तरह से आप इस वेबसाइट से किसी भी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। दोस्तो ये तो पहला तरीका हो गया अब बात करते हैं दूसरे तरीमे कि, दूसरा तरीका में मैं आपको एप्लीकेशन से Reels video Download करना सिखाऊंगा। तो आइए सीखते हैं।
Instagram Reels Video Kaise Download Kare Application Se
दोस्तो अब मैं आपको दूसरा तरीका यानी कि ऐप से रील वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताने वाला हूं। इसके लिए आपको मैं जो स्टेप्स नीचे बताने वाला हूं उसे ध्यान से फॉलो करना होगा। आओ जानते हैं:
• सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
• उसके बाद सर्च बार में लिखे Video Downloader for Instagram.
• पहले नंबर पर जो ऐप आए उसे डाउनलोड करें।
• डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें।
• ओपन करते ही आपको Paste an Instagram URL here करके ऑप्शन मिलेगा।
• वहा पर जो रील वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक पेस्ट करें।
• Instagram ऐप ओपन करें, उस reel Video को play करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
• Reel Play करने के बाद नीचे के दाहिनी तरफ आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके copy link करें।
• अब दुबारा उसी एप्लीकेशन पर जाए और Paste an Instagram URL here कि जगह जो आपने लिंक कॉपी किया उसे पेस्ट करें।
• लिंक पेस्ट करने के बाद Download बटन पर क्लिक करके Reel Video Download करें।
इस तरह से इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी रील वीडियो को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। दोस्तो मैंने आपको जो बताया ये एक tool हैं इसकी मदद से Reel Video Download कर पाएंगे।
निष्कर्ष:
मुझे आशा हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि Instagram Reels Video Kaise Download Kare. इस तरह से आप Instagram Reel वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में। हमे कमेंट करके अपना feedback जरूर दे कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
और यदि आपका कोई सवाल हैं तो मेरे से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करें जो लोग इंस्टाग्राम से रील वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। धन्यवाद।