
हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare. दोस्तो आपने Google Pay (Tez) मोबाइल ऐप का नाम सुना हो होगा इस ऐप से हम बैंक से बैंक में पैसे भेज सकते हैं। साथ साथ Mobile Recharge, Bill Payment, DTH (TV), Electricity, Landline, Broadband, Gas, Water, Insurance, Postpaid Mobile जैसे हम पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आप Google Pay के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको Cashback Offer भी मिल सकते हैं। दोस्तो अगर अभी तक आप किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे पेटेंट करने के लिए तो आपको अब से Google Pay का इस्तेमाल करना चाहिए। ये पूरी तरह से safe and secure हैं। गूगल का ही प्रोडक्ट हैं और आपको तो पता ही हैं Google कितनी बड़ी कंपनी हैं।
इसलिए अगर आप पेमेंट करे हैं तो आपको गूगल पे का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि पेमेंट करने पर आपको कुछ कैशबैक के रूप में earning भी हो जाए। तो चलिए जानते हैं कि Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें.
Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare
दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं तो बने रहिए हमारे साथ। नीचे मैं आपको कुछ आसान से स्टेप्स बता रहा हूं जिसे आपको फॉलो करना हैं फिर आप भी गूगल पे से बड़ी ही आसानी से अपना या किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे। आइए जानते हैं।
• सबसे पहले Google Pay ऐप ओपन करें मोबाइल रिचार्ज करने के लिए।
• Recharge करने के लिए Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब वहा वो मोबाइल नंबर डाले जिस पर रिचार्ज करना चाहते हैं।
• नीचे बटन पर क्लिक करें next पर क्लिक करके continue बटन पर क्लिक करना हैं।
• फिर आपको Sim रिचार्ज के सभी Plans Details दिखाई देंगे आपको जो अच्छा लगता हैं। उसे सेलेक्ट करें।
• इसके बाद Proceed to Pay बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
• अब अपना UPI Pin Enter करें और pay करें, pay करते ही आपका मोबाइल Recharge succeful हो जायेगा।
इस ऐप से रिचार्ज करने से आपको Cashback offers भी मिलते हैं ₹10 से ₹100 या इससे ज्यादा भी मिल सकते हैं। ये आपके Luck पर depend करता हैं🤞.
दोस्तो इस प्रकार से आप Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। Google Pay से रिचार्ज करने के लिए आपके पास ATM Card का होना जरूरी हैं और आपके पास जो sim हैं वो उस बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इससे आपका मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट अपने आप जुड़ जाता हैं बस आपको ATM Card लिंक करना होता हैं Google Pay में, फिर आप Bill Payment, Recharge, Bank to Bank Money Tranfer Etc. कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद हैं आपको पता चल गया होगा कि Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare. Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता हैं इसके बारे में। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें जो लोग जानना चाहते हैं कि Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हैं। धन्यवाद।
ये भी पढ़े: