
हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताने वाले हैं कि Mobile se Email kaise bheje. बहुत लोगो को किसी न किसी को ईमेल भेजना होता हैं लेकिन अधिकतर लोगो को इसके बारे में पता नही होता। आज मैं आपको इस आर्टिकल में ईमेल कैसे भेजते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े रहना हैं सबसे आसान तरीका आपको बताया गया हैं।
ईमेल के जरिए आप फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि चीजे भेज सकते हो आसानी से। आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनो से ईमेल भेज सकते हो इस आर्टिकल में मैं आपको मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं वो बताऊंगा सेम प्रोसेस से आप कंप्यूटर का यूज करके किसी को भी मेल भेज सकते हैं। वैसे ज्यादातर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उनको यह पता होना चाहिए, कि मोबाइल से मेल कैसे भेजते हैं?
Email से फोटो या वीडियो भेजने से, Photo, Vidos कि Quality खराब नही होती। आपने अक्सर देखा होगा जब आप किसी अन्य Social Media का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो भेजते हैं जैसे WhatsApp तो उसकी Quality काफी खराब हो जाती हैं, लेकिन अगर आप email से फोटो या वीडियो भेजते हो तो जैसे क्वालिटी में आपने भेजा हैं सामने वाले को उसी क्वालिटी में उसको प्राप्त होगी।
Mobile se Email kaise Bheje
अगर आप किसी को भी ईमेल या मेल भेजना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरूरी हैं तभी आप किसी को भी मेल कर पाएंगे। पहला आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और दूसरा चीज आप जिसको भी मेल भेजना चाहते हो उसका Email I'd आपके पास होना चाहिए जिसको आप मेल करना चाहते हो। अगर आपके पास यह दोनो चीजे हैं तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Gmail App ओपन करें।
- जीमेल ऐप ओपन करने के बाद नीचे Pencil Compose वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने ईमेल लिखने का पेज खुल जायेगा वहां पर आपको To वाले ऑप्शन पर जिसको मेल भेजना चाहते हैं उसका Email I'd लिखे।
- Subject में आप अपने मेल का पूरा टॉपिक लिखे, ताकि सामने वाला व्यक्ति देखकर समझ जाए की आपका मेल किस बारे में हैं।
- Compose Email में अपना मेल लिखे जो आप भेजना चाहते हैं।
- ऊपर आपको Attach file का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जिसपर क्लिक करके photo, video, files, documents आदि जोड़ सकते हो।
- अब आपको Send वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं क्लिक करते ही आपका मेल सामने वाले के पास चला जायेगा।
इस तरह से आप किसी को भी मेल भेज सकते हो। अगर आपको यह देखना हैं कि जो मैंने में भेजा हैं वो गया या नही तो इसके लिए Gmail App ओपन करें ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें, Sent वाले ऑप्शन पर जाकर आप देख सकते है। वहां पर आपको सारे मेल देखने को मिल जाएंगे जो भी आपने अभी तक भेजा होगा।
Computer Se Email Kaise Bheje
दोस्तो अभी तक हमने सीखा कि मोबाइल से मेल कैसे भेजे। अब जानेंगे की कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते हैं। कंप्यूटर से ईमेल भेजने के लिए आपको Chrome Browser ओपन करना हैं और वहा सर्च करना हैं Gmail.com इतना लिखते आपका मेल बॉक्स ओपन हो जायेगा। अब आपको सेम वही प्रोसेस फॉलो करना हैं जो मैने आपको ऊपर बताया हैं। इस तरह से आप कंप्यूटर से ईमेल भेज सकते हो।
दोस्तो बहुत लोगो को पता नही होता इसके बारे में जिससे वो दुकान जाकर ईमेल करवाते हैं और उसके लिए पैसे देने होते हैं। लेकिन अब आप खुद से किसी को भी मेल भेज सकते हैं बिना एक भी रुपिया खर्च किए।
यह भी पढ़े: WhatsApp Ka Backup Kaise Le?
निष्कर्ष:
आज हमने सीखा कि Mobile se Email kaise Bheje. और साथ साथ यह भी सीखा कि Computer Se Email Kaise Bheje. मुझे आशा हैं आप समझ गए होंगे, अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का Doubt हैं तो आप मेरे से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
इस आर्टिकल को आपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग पाए। धन्यवाद।